मानगो में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

जमशेदपुर: उपायुक्त महोदय पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर एवं अपर नगर आयुक्त श्री रंजीत लोहरा के निर्देश में पूरे नगर निगम क्षेत्र में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

बैंक ऑफ़ इंडिया ओल्ड पुरुलिया रोड शाखा में आज शाखा प्रबंधक के द्वारा बैंक कर्मियों और बैंक में आए ग्राहकों को शाखा प्रबंधक के द्वारा जागरूकता शपथ दिलाया गया।

विदित हो कि निगम क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ ग्राहकों को जागरूक करने एवं बैंक में जागरूकता पोस्टर बैनर लगाने संबंधी बैठक अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में किया जा चुका है।

ग्राहकों और बैंक कर्मियों के मोबाइल में जागरूकता स्टीकर चिपकाया गया एवं मतदान के प्रति जागरूक किया गया।

मानगो नगर निगम के स्वीप कोषांग के द्वारा विभिन्न बैंकों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट के साथ उप विकास आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने किया संवाद, युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का दिया संदेश

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में स्वीप कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए मानगो नगर निगम के द्वारा बृहद कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

विदित हो की सभी बैंकों के शाखा प्रबंधको के साथ बैठक कर बैंक में जागरूकता पोस्टर बैनर लगाने एवं ग्राहकों को जागरूक करने हेतु जागरूकता शपथ दिलाने संबंधी जानकारी नगर निगम में आयोजित बैठक में अपर नगर आयुक्त के द्वारा दिया गया है ।

इस क्रम में आज बैंक ऑफ़ इंडिया, ओल्ड पुरुलिया रोड शाखा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बैंक कर्मियों एवं बैंक में आने वाले ग्राहकों को 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर जागरूक किया गया एवं उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने की जानकारी दी गई।

बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा प्रबंधक के द्वारा सभी को जागरूकता शपथ दिलाया गया एवं जागरूकता हेतु उनके मोबाइल में जागरूकता संबंधी स्टीकर चिपकाया गया।

नगर निगम के स्वीप कोषांग के द्वारा विभिन्न बैंकों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ इंडिया ओल्ड पुरुलिया रोड की शाखा प्रबंधक श्री मति स्मिता सिंह ,बैंक कर्मी, स्वीप कोषांग के नोडल निर्मल कुमार सीएमएम ,सीआरपी प्रतिमा,एसएचजी,ग्राहक आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE