Connect with us

TNF News

मानगो में सैंकड़ों महिलाएं मइयां सम्मान योजना का लाभ नही मिलने की डालसा टीम से किया शिकायत

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, न्याय सदन, सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देशन में मोबाईल वैन द्वारा मंगलवार को डिमना चौक एवं आसपास के क्षेत्रों में कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान डालसा टीम में पीएलवी के रूप में नागेन्द्र कुमार, जोबा रानी बास्के, सदानंद महतो एवं प्रकाश मिश्रा शामिल थे। उक्त जागरूकता अभियान मानगो गोलचक्कर, डिमना रोड, डिमना चौक, मानगो अंचल कार्यालय के समीप मौजूद जरूरतमंद लोगों के बीच कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया।

इस दौरान उन्हें पीएलवी द्वारा डालसा के कार्य व उद्देश्य के बारे में बताया गया । साथ ही बाल विवाह, बाल श्रम, चाईल्ड प्रोटेक्शन, शिशु प्रोजेक्ट, मानव तस्करी, घरेलू हिंसा, डायन प्रथा, नशापान आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा राज्य एवम केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया गया।

यह भी पढ़ें : Caste Certificate: स्थानीय जांच के आधार पर जारी करें जाति प्रमाण पत्र – बन्ना गुप्ता

जागरूकता अभियान के दौरान मानगो अंचल कार्यालय के समीप मौजूद सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना में फॉर्म भरने के बाबजूद उन्हें 1000 की राशि नही मिलने की डालसा टीम से शिकायत की और कहा कि अंचल कार्यालय में पता करने पर बताया जा रहा है कि आपका बैंक खाता संख्या रजिस्ट्रेशन के समय गलत चढ़ गया है और उसे सही खाता संख्या देने पर उसमें सुधार भी नही किया जा रहा है।

इस तरह सैंकड़ों महिलाएं पिछले कई दिनों से प्रतिदिन अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनका कोई सुनने वाला नही है। डालसा टीम ने इस मामले को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव से अवगत कराने का महिलाओं को भरोसा दिलाया है , ताकि सभी जरूरतमंद महिलाएं को मईया सम्मान योजना का लाभ शीघ्र मिल सके।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *