Connect with us

सोशल न्यूज़

मानगो में सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा लगा दूसरा पानी घर। ट्रस्ट की भूमिका सराहनीय बोले एसएसपी डॉक्टर एम तमिलवानन।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 19 अगस्त, 2021

स्वर्गीय हबीबुल्लाह खान की स्मृति में हुआ पानी घर का भव्य उद्घाटन। मानगो आजाद नगर थाना परिसर में पानी घर का उद्घाटन किया गया। बता दें कि जमशेदपुर शहर में यह जनसुविधा सेंट्रल रिलीफ एंड वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा दूसरा पानी घर है। 

आपदा में ही नहीं आम दिनों में भी सेंट्रल रिलीफ एंड वेलफेयर ट्रस्ट की भूमिका एवं सक्रियता सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। समाज में ऐसी संस्थाओं का होना एक बड़ी और अहम जरूरत है। उपयुक्त बातें आज आजाद नगर थाना परिसर में पानी घर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिलवानन ने कही। साथ ही उन्होंने सेंट्रल कमेटी द्वारा कोरोना महामारी के समय में किये गए अतुलनीय योगदान की प्रशंसा की। 

THE NEWS FRAME

ट्रस्ट की कार्यशैली और मानवीयता को समझते हुए उन्हीने इस तरह के पानी घर का निर्माण एसपी ऑफिस और डीसी ऑफिस के समीप करने का भी न्योता दिया। जिससे दूरदराज से आने वाले लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकें। 

बता दें कि पानी घर का निर्माण स्वर्गीय मास्टर हबीब उल्लाह खान की स्मृति में उनके परिवार की ओर से किया गया है। 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से किया गया। सबसे पहले सीनियर एसपी का अभिनंदन पूर्व करीम सिटी कॉलेज के सचिव डॉक्टर मोहम्मद जकरिया द्वारा शॉल भेंट कर किया गया। ततपश्चात डीएसपी सुमित कुमार को डॉक्टर निधि श्रीवास्तव ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। 

वहीं मानगो थाना प्रभारी श्री विनय कुमार को डॉक्टर जहांजेब खान ने फूलों का गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया तथा आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद को मतिनुल हक अंसारी ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। वहीं उलीडीह थाना प्रभारी को डॉक्टर अनवर आलम खान ने पुष्प भेंट कर स्वागत किया।

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के सचिव सह समाजसेवी मुख्तार आलम खान ने किया जबकि संस्था का परिचय प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी ने दिया। सभा को मुख्य रूप से डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, डी एस पी सुमित कुमार एवं आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिंह ने संबोधित किया। 

इस अवसर पर मुख्य रुप से ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुलउल हक अंसारी, सैयद हाफिजउद्दीन, मखदूम आलम, डॉ अनवर आलम खान, मास्टर कलीम उल्लाह खान, सरदार जसवंत सिंह, मोहम्मद अंसार, खालिद इकबाल, डॉक्टर ताहिर हुसैन, मोहम्मद यूसुफ, तल्हा खानम, मोहम्मद आसिफ, शाहिद परवेज, मुमताज़ शारिक आदि के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

THE NEWS FRAME

पढ़ें खास खबर– 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *