Jamshedpur : मंगलवार 13 दिसंबर, 2022
भाजमो नगर निगम समिती ने जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके मानगो में बिजली की घंटो कटौती के मामले को लेकर जेबिविएनएल के एमडी को मांग पत्र सौंपा। समिती के संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु ने कहा की मानगो क्षेत्र में पिछले कई दिनों से बिजली की अनियमित आपूर्ति हो रही है। सुबह – शाम घंटो बिजली कटौती का सिलसिला निरंतर जारी है और क्षेत्र की जनता इससे खासी परेशान है। लोगों के दैनिक कार्य बिजली की आँख मिचौली से प्रभावित हो रहे है। पेयजल आपूर्ति के दौरान भी बिजली काट ली जाती जिसे पानी टंकी तक नहीं पहुंचता और कई घरों में पेयजल की किल्लत हो जाती है।
विदित हो की मानगो क्षेत्र कंपनी कंमाड एरिया से बाहर है और ऐसे में गर्मियों के दिनों में बिजली कटौती मानगो की जनता के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बनकर सामने आती है किंतु सर्दियों के महिनों में भी यहाँ की जनता को निर्बाध बिजली नहीं मिल रही है। यह जनता के साथ विश्वासघात है। क्षेत्र के जुनियर इंजिनियर और एसडीओ से बिजली कटौती का कारण और बिजली आपूर्ति के समय की जानकारी हेतु संपर्क करने पर वह फोन उठाने अथवा जवाब देने से बचते नजर आते हैं।
विद्युत महाप्रबंधक ने बताया की डिमांड के अनुरूप बिजली नहीं मिलने के कारण जिले में बिजली की सप्लाई प्रभावित हो रही है और रोटेशन का आधार पर बिजली आपूर्ति की जा रही है। विद्युत जीएम ने कहा की बिजली विभाग के द्वारा एक सप्ताह के अंदर फुल लोड बिजली प्रदान करने की बात कही है। जिसके बाद मानगो में बिजली की स्तिथि में सुधार आने की पूर्ण संभावना है।
समिती के प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में विद्युत पोल की लचर स्थिति और झुले हुए तारों पर भी जीएम का ध्यान आकृष्ट कराया। जिसपर जीएम ने कहा की जिले में सभी क्षेत्रों में प्रिवेंटिव मेनेटेनेंस का कार्य चल रहा है और सभी बिजली के सभी उपकरणों को दुरुस्त करने की दिशा में अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, व्यवसायिक प्रतिनिधी सह प्रवक्ता आकाश शाह, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, निरज साहु, अशोक सिंह, संजीव सिंह, मुन्ना मिश्रा, रविंद्र सिंह, हरभजन सिंह, त्रिलोचन सिंह, आरबी शरण सहित अन्य उपस्थित थे।