जमशेदपुर । झारखंड
भाजपा नेता विकास सिंह ने जमशेदपुर उपायुक्त महोदया को धन्यवाद देते हुए कहा – आपने विधायक निधि से बने घटिया नाली के मामले को संज्ञान में लिया था और इसका असर हुआ कि मानगो नगर निगम के द्वारा नाली में बने स्लैब को तोड़कर फिर से बनाया जा रहा हैं।
पुनः उन्होंने जनसाधारण को सूचित करते हुए कहा – आप सभी ध्यान से इस वीडियो को देखिए कैसे बिना सरिया दिए घटिया निर्माण विधायक निधि के द्वारा बन रहे नाली का किया गया था। मंत्री के गुर्गे स्थानीय लोगों पर धौंस जमाते हुए कह रहे हैं कि किसने विकास सिंह को बुलाया था पता चल जाएगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं।