मानगो में नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड 

जमशेदपुर में नकली शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी करने के बावजूद अपराध बढ़ता नजर आ रहा है। वहीं त्योहारी सीजन में नकली शराब खपाने की कोशिश उनके लिए सोने पे सुहागा है। आपको बता दें कि पुलिस की सक्रियता ने एक बार फिर नकली शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। यह फैक्ट्री मानगो जवाहर नगर के रोड नंबर 17 में थी। पुलिस द्वारा छापेमारी कर इस मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया।

THE NEWS FRAME

बता दें कि पुलिस ने जवाहर नगर रोड नंबर 17 स्थित पेट्रोल पंप के पीछे छापेमारी करते हुए इस फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है जहाँ से लाखों रुपए के नकली शराब मिले है, इन्हें जब्त कर लिया गया है। जब्त शराब की बाजार में कीमत लगभग 18 से 20 लाख बताई जा रही है।पुलिस इन सभी शराब को जब्त कर थाने ले गई है। शराब त्योहारी सीजन में खपाने के लिए जमा की गई थी।

THE NEWS FRAME

आपको यह भी बता दें कि पुलिस ने मौके पर से भारी मात्रा में शराब बनाने में उपयोग होने वाली स्प्रिट, शराब की खाली बोतलें, सील और लेबल भी बरामद किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार उक्त शराब फैक्ट्री का कारोबार कमल नामक व्यक्ति संचालित कर रहा था। पुलिस ने गुप्त के आधार पर चलाये जा रहे अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के लिए एक टीम का गठन किया और छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान ही मौके पर मौजूद कुछ लोग पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गए। 

Leave a Comment