मानगो में कचड़ा निष्पादन हेतु कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ज्ञापन सौंपा गया

जमशेदपुर : पुर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के दिशा-निर्देश पर आज मानगो के कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मानगो का कचड़ा निष्पादन सुनिश्चित करने हेतु एक ज्ञापन जिले के उपायुक्त महोदय को सौंपा गया।

इस मौके पर कांग्रेस नेता नितेश मित्तल ने बताया कि वर्तमान विधायक द्वारा NGT में शिकायत दर्ज कराने के कारण पिछले 4 दिनों से मानगो क्षेत्र में कचड़ा उठाव बंद पड़ा है। इससे हर चौक-चौराहे पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सड़कों पर सड़ रहे कचड़े से वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है और महामारी फैलने की पूरी संभावना बन गई है।

यह भी पढ़ें : “विद्यालय के छात्रों ने किया मुरली पारा मेडिकल रिसर्च कॉलेज का शैक्षिक भ्रमण”

कार्यक्रम में उपस्थित राकेश दास ने कहा कि मानगो नगर निगम की ओर से न तो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है और न ही फॉगिंग की व्यवस्था की जा रही है। महामारी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।

अजय मिश्रा ने कहा कि पूर्व मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी का सपना था कि मानगो को साफ-सुथरा और रमणीय बनाया जाए। लेकिन आज मानगो क्षेत्र कचड़े के ढेर से बदहाल स्थिति में है। बदबू और गंदगी से जनता त्रस्त हो चुकी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कार्यक्रम में पप्पू सिंह उज्जैन ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। यदि 24 घंटों के अंदर मानगो के कचड़े का उठाव एवं निष्पादन की उचित व्यवस्था नहीं की जाती है, तो मानगो की जनता आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। साथ ही, नगर निगम के बाहर कचड़ा डालकर सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा।

आज के ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित कार्यकर्ता:

पप्पू सिंह उज्जैन, अजय मिश्रा, अखिलेश सिंह, नितेश मित्तल, संजय शर्मा, मोहम्मद अख्तर, राकेश दास, ताकू भाई, घनश्याम सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, ईश्वर, प्रभाकर, अश्विनी सिंह, अरविंद रजक, सुबोध पाल, जयदेव शर्मा, शिशु गोप, कृपा मुर्मू, पवन बिहारी ओझा, निधि मिश्रा, गोपाल यादव, सनी अनुराग, दिनेश लोहार, सूरज प्रकाश, दीपक गुप्ता, केपी भाई, बंटी गिरी, उमेश शर्मा, अनुज प्रसाद, दुर्गा सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment