मानगो बस स्टैंड में पार्किंग शुल्क की वसूली से जिला को हो रही राजस्व के नुकशान के सम्बन्ध में मांग पत्र – सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के द्वारा आज उपायुक्त महोदय, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर को जमशेदपुर स्थित मानगो बस स्टैंड में पार्किंग शुल्क की वसूली से जिला को हो रही राजस्व के नुकशान के सम्बन्ध में मांग पत्र शौपा गया हैं।

महोदय,

उपर्युक्त विषय के सन्दर्भ में हम आपका ध्यान आकृष्ट कराना चाहते हैं कि जमशेदपुर स्थित मानगो बस स्टैंड से पार्किंग शुल्क की वसूली से जिला को राजस्व का भारी नुकशान हो रही है क्या इसको लेकर जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारी कभी कोई बैठक या जाँच या स्थल निरिक्षण किया गया है की जिससे पता चले की क्यों इतनी कम राजश्व की वाशुली की जा रही है इसका का क्या कारण है जबकि वर्तमान में बसों की और दुकानों की संख्या कुछ बड़ी ही है फिर भी राजस्व की प्राप्ति घट ही रही है कही इससे यह प्रत्तित नहीं हो रहा है की विभागीय स्तर पर जो वसूली की जा रही है उसमें कही न कही कुछ गड़बड़ की जा रही है वरना इस बस स्टैंड से इतनी कम राजस्व की प्रप्ति नहीं होती। 

महासय, सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत हमें जो सूचना जमशेदपुर अक्षेस का कार्यालय से प्राप्त हुई है उसमें जहाँ पूर्व में वर्ष 2016-17 में पार्किंग शुल्क की वसूली विभागीय स्तर पर की जाती थी उस समय 46,52,285.00 /- रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई थी।

वर्ष 2017-18 में पार्किंग शुल्क की वसूली विभागीय स्तर पर एवं मेसस-महाबीर लोजिस्टिक के द्वारा की जाती थी उस समय थोड़ी बढ़ कर 68,33,530.00 /- रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई थी।

वर्ष 2018-19 में पार्किंग शुल्क की वसूली मेसस-महाबीर लोजिस्टिक एवं मेसस-राघवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा की जाती थी उस समय लगभग तिगुना बढ़ कर 1,75,36,252.00 /- रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई थी।

वर्ष 2019-20 में पार्किंग शुल्क की वसूली मेसस-राघवेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा की जाती थी उस समय कुछ घटकर 1,05,23,751.00 /- रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई थी।

वर्ष 2020-21 में पार्किंग शुल्क की वसूली मेसस-राघवेन्द्र प्रताप सिंह एवं विभागीय स्तर पर जब की जाती थी उस समय यह वसूली घट कर सिर्फ 69,52,510.00 /- रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई थी।

वर्ष 2021-22 में पार्किंग शुल्क की वसूली वसूली विभागीय स्तर पर की जा रही है तो यह रकम सिर्फ 48,11,650.00 रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई थी।

वर्ष 2022-23 में पार्किंग शुल्क की वसूली विभागीय स्तर पर की जा रही है तो यह रकम सिर्फ 90,75,140.00 रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई थी।

वर्तमान के वर्ष 2023-24 में पार्किंग शुल्क की वसूली वसूली विभागीय स्तर पर की जा रही है तो यह रकम 38,79,833.00 रूपये (माह-01.04.2023 से 31.07.2023 तक) राजस्व की प्राप्ति हुई है।

महोदय सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह आपसे यह आशा करती है कि इसको लेकर जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारी बैठक या जाँच या स्थल निरिक्षण करे जिससे यह पता चले की क्यों इतनी कम राजश्व की वाशुली की जा रही है। इसका का क्या कारण है जबकि वर्तमान में बसों की और दुकानों की संख्या कुछ बड़ी ही है फिर भी राजस्व की प्राप्ति घट ही रही है। 

महोदय आपका प्रशासनिक प्रयास यहाँ के आम जनता के प्रति सामाजिक एवं सकारात्मक इच्छा को दर्शाता है। इसपर तत्काल प्रभाव से उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

महोदय, नियम एवं तर्कों की जटिलता मानवता के अधिकारों को खंडित नहीं कर सकती है किसी प्रश्न के उत्तर में हाँ अथवा ना का होना एक हद तक उस व्यक्ति के निजी सोच पर निर्भर करता है। महाशय आपका प्रशासनिक प्रयास इस राज्य की जनता के प्रति एक सकारात्मक इच्छा को दर्शाएगा।

सधन्यवाद जोहार ! 

आपका शुभेच्छु

मनजीत कुमार मिश्रा

अध्यक्ष, जन सत्याग्रह

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment