मानगो बस स्टैंड में पाई गई एक वृद्ध महिला, समाज सेवियों ने पहुचाया वृद्धआश्रम।

 

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : आज दिनांक 16 मार्च, 2021 के दिन मानगो बस स्टैंड से एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली है।   

जिसकी सुचना जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार को प्राप्त हुई। उसी समय उन्होने अपने सहयोगी तथा फैंस क्लब के रवि शंकर केपी और त्रिलोक सिंह बिट्टू को इस बात की पूर्ण जानकारी प्राप्त करने हेतु मानगो बस स्टैंड भेजा। वहां पहुचते ही इन्होंने सबसे पहले महिला से भेंट की। पूछताछ के बाद महिला ने बताया कि उसे देखने वाला कोई नहीं है। वह बेसहारा हो चुकी है। उनके पास से टिन प्लेट कंपनी का मेडिकल कार्ड पाया गया है। जिसमें उनका नाम सुदेश कुमारी लिखा है।

बिना देर किए फैंस क्लब के रवि शंकर केपी और त्रिलोक सिंह बिट्टू ने आशीर्वाद ओल्ड एज होम जाकर वृद्धा को रखने की गुजारिश की। किन्तु जगह नहीं होने के कारण आशीर्वाद ओल्ड एज होम ने मना कर दिया। 

तत्काल इन्होंने मानगो, डिमना रोड स्थित वृद्धाश्रम में बात कर वृद्ध महिला को वहां पहुंचा दिया गया।

बता दें कि वृद्ध महिला पिछ्ले दो दिनों से बस स्टैंड में ही रह रही थी। जिसकी देखभाल बस स्टैंड के युवा समाज सेवियों- धनजय सिंह, अंशु शुक्ला, छोटू भाई, राही जी, मुकेश जी और नौशाद गद्दी ने मिलकर की।  युवा समाज सेवियों द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment