मानगो फ्लैट एंड रेजिडेंशियल सोसायटी के प्रतिनिधिगण मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी से मिलकर होल्डिंग टैक्स और वाटर हार्वेस्टिंग पर की विशेष चर्चा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

आज मानगो फ्लैट एंड रेजिडेंशियल सोसायटी के प्रतिनिधिगण मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी श्री सुरेश यादव से मुलाकात कर होल्डिंग टैक्स पर लगने वाली पेनल्टी और वाटर हार्वेस्टिंग पर विशेष चर्चा की। वहीँ निम्न बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई –   

 1. सिटी मैनेजर द्वारा जारी पत्र दिनांक 10 जून जो सोसाइटीज के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए भेजा गया में एशोसिएशन के द्वारा विरोध जताते हुए कहा गया कि यह पत्र उचित माध्यम से जारी नहीं किया गया है। और इस सम्बन्ध में पुछा गया कि क्या सिटी मैनेजर को बिना विशेष पदाधिकारी को जानकारी देकर इस प्रकार का पत्र जारी किया जाने का अधिकार है, जिसमें भाषा काफी रूखी एवं धमकी भरा है। विशेष पदाधिकारी ने स्वीकार किया कि यह ग़लत हुआ है और उन्होंने खेद प्रकट करते हुए सिटी मैनेजर को इसके लिए हिदायत दी कि आगे इस प्रकार का काम नहीं होना चाहिए।

2.पिछले साल के बकाया टैक्स पर फाइन पर विरोध जताया गया। जिसके उपर बिशेष पदाधिकारी ने बताया कि यह झारखंड सरकार के अधीन आता है।

3.सदस्यों ने नगर निगम द्वारा टैक्स लेने के अवज में सोसाइटी में क्या सुविधाएं दी जाती है पर सवाल किया जिसके बाद जबाब दिया गया कि मामले को संज्ञान में लाईए देखा जाएगा। 

THE NEWS FRAME

4.प्रतिनिधीगण ने जानना चाहा कि फिलहाल जो टैक्स लिया जा रहा है इसमें सरकार द्वारा क्या क्या नियम या सुविधाएं दी जा रही है जनता को सही जानकारी नहीं है इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का सुझाव दिया गया। उन्होंने जबाब दिया कि माइक से अनाउंस कराया जा रहा है, जिस प्रतिनिधि गण ने विरोध किया। तब उन्होंने सिटी मैनेजर को आदेश दिया कि जगह-जगह फ्लेक्स लगाकर कार्यक्रम की सूचना दें।  जिसमें लिखा जाए कि 30 जून तक जमा करने पर सीनियर सिटीजन एवं महिला को 10 से15 प्रतिशत तक छूट मिलेगी, अगर सैफ नहीं भरा गया है तो भरवा लिया जाए। 

बैठक में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एवं सड़क की चौड़ाई पर भी चर्चा हुई। बैठक काफी सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

आज की बैठक में मुख्य रूप से श्री शुशील सिंह, के के सिंह, मनोज कुमार, आर पी सैनी, बबलू सिंह, यु एस सिंह, अनिल कुमार मौर्य, हजारा जी, रिजवान जी, संदीप जी इत्यादि उपस्थित थे। 

Leave a Comment