मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में हुई लाखों की चोरी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित कृष्णा नगर में ममता देवी के घर में बीती रात चोरों ने ताला काटकर पांच लाख रु के जेवरात पचास हजार रु नगद और नई हीरो हौंडा गाड़ी जिसकी कीमत लगभग ₹ एक लाख है को लेकर रफूचक्कर हो गए। ममता देवी के छोटे बेटे का निधन इस कमरे में लगभग डेढ़ माह पूर्व हुआ था उस समय पूरा परिवार कह रहा था कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। रोती बिखलती ममता देवी ने कहा जन और धन दोनों मेरा लुट गया। 

Leave a Comment