जमशेदपुर : आज दिनांक 11 अप्रैल, 2021 को आजाद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानगो के पारडीह चौक में कोविड-19 का विशेष जांच अभियान उपायुक्त महोदय पूर्वी सिंहभूम के आदेशानुसार चलाया गया। जिसमें आम नागरिकों को कोरोना से बचाव और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई, साथ ही मास्क की भी जांच की गई।
इस जांच अभियान में धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी श्री नीतीश कुमार सिंह पहुंचे और शिविर के कार्यों का जायजा लिया। जांच शिविर में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आम जनता को कोविड-19 से बचने एवं सहयोग करने की अपील की।
इस जांच शिविर को सफल बनाने में शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान, मोहिद्दीन अंसारी, मोहम्मद ताहिर हुसैन, तौकीर सूरी, अब्दुल मजीद और अन्य सभी सदस्य उपस्थित हुए। उनके सहयोग से शिविर में आने वाले सभी लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया एवं विशेष जांच मुहिम को सहयोग करने की अपील की गई। शिविर में 400 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया। जिसमें एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया जबकि 399 नेगेटिव मिले है। जो व्यक्ति पॉजिटिव मिला है वह आदित्यपुर का रहने वाले हैं। उन्हें 21 दिन घर पर रहने की सलाह दी गई।
इस अभियान में विशेषकर इंसीडेंट कमांडर श्री श्रवण कुमार दास एवं उनके सहयोगी लैब टेक्नीशियन किरण, प्रभा, सरिता एवं शैली बारी साथ ही सहायक शिक्षक अलाउद्दीन अंसारी एवं मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर दिनेश्वर यादव, मो. काशिम, कृष्णा, राहुल, आकाश भी उपस्थित हुए।
बता दें कि यह जांच शिविर 3 दिनों का है जिसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। जिसके माध्यम से कोरोना ग्रसित व्यक्ति की जांच तुरंत हो जाती है।
पढ़ें खास खबर –
सुखासन
मध्यप्रदेश में मिला हीरे का सबसे बड़ा भंडार।
आम इंसान अब जाएंगे अंतरिक्ष की सैर में।
आपके कार्यस्थल पर ही दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन।