मानगो निवासी रविन्द्र सिंह उर्फ पम्पम सिंह की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत।

THE NEWS FRAME
मानगो मृतक रविन्द्र सिंह

Jamshedpur : रविवार 25 दिसम्बर, 2022

मानगो कुंवर बस्ती के रहने वाले 42 वर्षीय रविन्द्र सिंह उर्फ पम्पम सिंह की लाश संदिग्ध अवस्था में पाई गयी है। जानकारी के मुताबिक मानगो ब्रिज के पास स्थित मछली मार्किट में रात के करीब 7:30 बजे कुछ युवकों ने मृतक रविन्द्र सिंह के भाई को फोन कर जानकारी दी कि उनके भाई की हालत खराब है और उसे लेकर वे लोग एमजीएम हॉस्पिटल के इमरजेंसी में हैं। आनन-फानन में परिवार वाले एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचे। यह खबर जंगल की आग की तरह शहर में फैल गई। मानगो के कई समाजसेवी एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचने लगे। रात के करीब 10 बजे स्थानीय लोगों की भीड़ एमजीएम हॉस्पिटल में एकत्रित हो गई। 

THE NEWS FRAME
एमजीएम अस्पताल में पहुंचे मानगो निवासी


THE NEWS FRAME

मृतक के भाई का कहना है कि दोपहर 2 बजे के करीब पम्पम से किसी की तीखी बहस हो रही थी। शाम को यह बुरी खबर मिली। जब परिवार वाले हॉस्पिटल पहुंचे तो उसके दोस्त यहां उपस्थित थे। घर वालों को देखते ही उसके चार दोस्त भाग गए, लेकिन पांचवा पकड़ा गया। उसे साकची पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस पूछताछ के लिए उसे अपने साथ जीप में बैठाकर साकची थाने ले कर गई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के बाद ही कुछ जानकारी मिल पाएगी। मृतक का पोस्टमार्टम कल सुबह किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही बात खुलकर आएगी की यह मौत है या फिर हत्या।

मौके पर पहुंचे समाजसेवी पप्पू सिंह ने बताया की पम्पम सिंह छोटा भाई जैसा था, वह बहुत ही सीधा व्यक्तित्व वाला था।  अचानक से उसकी यह खबर मिलने से वह भी आश्चर्य में हैं। उन्होंने यह बताया की परिवार वालों ने जानकारी दी है की शाम को कुछ लोग उसे हॉस्पिटल में छोड़ गए थे।  उनमें से कुछ तो भाग गए लेकिन एक पकड़ा गया।  पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।  पम्पम का शरीर काला पड़ चूका था।  अभी साफ तौर पर कहा नहीं जा सकता की उसके साथ क्या हुआ है ?  पोस्टमार्टम रिपोर्टके बाद ही जानकारी मिलेगी यह हत्या है कुछ और।  

स्थानीय समाजसेवियों में नीरज सिंह, भवानी सिंह, विजय तिवारी, कुंवर बस्ती, दाईगुट्टू और मानगो के अन्य निवासी हॉस्पिटल में उपस्थित हुए ।


Leave a Comment