Jamshedpur : बृहस्पतिवार 23 जून, 2022
साइबर अपराधियों का मायाजाल लगातार बढ़ता जा रहा है। जाने-अनजाने में लोग इनका शिकार बनते जा रहे हैं। व्यक्ति कितना भी सतर्क रहें लेकिन ये इतने शातिर होते हैं कि पलक झपकते ये अकाउंट से रुपयों की निकासी कर लेते हैं, और जबतक व्यक्ति कुछ समझ पाये तबतक साइबर अपराधी का शिकार बन चुका होता है। कुछ ऐसा ही हुआ मानगो के सीधे साधे दीपक के साथ। मानगो निवासी दीपक कुंडू हुए साइबर क्राइम का शिकार और उनके बैंक खाते से अपराधी ने निकाले 1,02,881 रुपये।
बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया शाखा साकची ब्रांच से साइबर क्राइम के द्वारा पेटीएम ट्रांजैक्शन के माध्यम से रु:1,02,881/- की निकासी कर ली।
आइये बताते हैं यह घटना कैसे घटी। दीपक ने पहले मारुति कोरिअर कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क किया, जिसका मोबाइल नंबर है
96925 99115 उन्होंने एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए सलाह दिया। फिर उन्होंने कहा कि मेरे साथी आपसे संपर्क कर रहा है, जिसका मोबाइल नंबर है
87898 81216 उन्होंने संपर्क किए, इसके पश्चात उन्होंने फिर से एक नई नंबर से फोन आया जिसका नंबर था-
6269 588 537 यानी दीपक जी उसके जाल में फंसते चले गए और अपनी सारी पर्सनल डिटेल दे डाली।
इस बात को संज्ञान में लेते हुए भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल द्वारा आज साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराया गया। साइबर क्राइम थाना प्रभारी यू के मंडल जी एवं गौरव कुमार के द्वारा काफी सहयोग प्रदान किया गया। उन्होंने इस केस के सम्बंध में कार्रवाई करते हुए सभी साइबर सेल में मेल के द्वारा खबर कर दिया। साथ ही आश्वासन दिया की जल्द से जल्द अवैध पैसे के ट्रांजेक्शन को वापस लाने का कोशिश की जाएगी।
साइबर अपराध के सम्बंध में भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष श्री एस एन पाल ने क्षेत्र के सभी नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा की – “मोबाइल ऐप के माध्यम से किसी साइट पर जाकर सोच समझ और पूरी सतर्कता के साथ ही ऐप्स डाउनलोड करें। क्योंकि आज के समय पर ऑनलाइन माध्यमों में सही के साथ गलत ऐप एवं साइबर क्राइम मौजूद रहता है, जिसके कारण आपकी एक गलती से आपके जीवन भर का कमाई पलक झपकते ही आपके बैंक खाते से गायब हो जाएगा।”
उन्होंने आगे बताया “इसके लिए सरकार एवं प्रशासन के द्वारा समय-समय पर संदेश, नुक्कड़ नाटक के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जाता है, जिससे आप सभी सचेत रहे। 1930 टोल फ्री नंबर के द्वारा आप तुरंत अपनी समस्या कंप्लेन दाखिल कर सकते हैं।”
पढ़ें ख़ास खबर –