जमशेदपुर: 18 सितंबर 2024 को स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक नगर निगम क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीसी मनीष कुमार ने मानगो कार्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का नेतृत्व किया तथा गणमान्य व्यक्तियों, कार्यालय कर्मियों एवं स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई तथा मानगो नगर निगम कार्यालय से मानगो मेन रोड तक मानव श्रृंखला बनाई।
यह भी पढ़ें : विजय सामड ने मैनिया सम्मान योजना से वंचित महिलाओं के निबंधन को लेकर चक्रधरपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र लिखा।
aजिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीडीसी मनीष कुमार ने कचरा न फैलाने, सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग चिह्नित स्थानों पर रखने, प्लास्टिक का उपयोग न करने तथा कचरा संग्रहण सेवाओं के माध्यम से कचरे का उचित तरीके से निपटान करने पर जोर दिया।
उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए यह अभियान विशेष रूप से स्वच्छता बनाए रखने पर केंद्रित है। इस स्वच्छता मानव श्रृंखला में मुख्य रूप से उप नगर आयुक्त रंजीत लोहार, आकिब जावेद, संतोष कुमार, सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, निर्मल कुमार, कुणाल कुमार, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, ताहिर, अंशुमान कुमार, राजेश, स्थानीय गणमान्य लोग, कार्यालय कर्मी तथा आसपास के सरकारी विद्यालयों के बच्चे व शिक्षक विशेष रूप से शामिल हुए।