आज दिनांक 11 फरवरी को मानगो नगर निगम में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मियों तथा सफाई कर्मियों ने कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया।
कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय समेत सभी अधिकारियों, कर्मियों तथा सफाई कर्मियों ने रेड क्रॉस जमशेदपुर में जाकर कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया। कार्यालय मानगो नगर निगम द्वारा कुल 151 कर्मियों की सूची वैक्सीनेशन हेतु पूर्व में ही जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर एवं विभाग को उपलब्ध कराए गए थे । कार्यपालक पदाधिकारी के साथ अन्य कर्मियों ने सभी प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर में रजिस्ट्रेशन कराया ,तत्पश्चात उन्हें कोविड-19 की वैक्सीन दी गई। तत्पश्चात सभी को 30 मिनट तक ऑब्जर्वेशन कक्ष में बैठाया गया। और उनका शारीरिक परीक्षण किया गया। अभी तक वैक्सीनेशन उपरांत किसी में भी किसी भी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला हैं।
वैक्सीनेशन लगाने के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु चिकित्सकों की पूरी निगरानी में वैक्सीन दिया जा रहा है, यह सुरक्षित है तथा जनहित में सभी को वैक्सिन लेना भी बेहद जरूरी है। इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे बल्कि हमारे परिजन तथा पूरा समाज महामारी से सुरक्षित रहेगा ।
कल दिनांक 12 फरवरी को भी कार्यालय मानगो नगर निगम के बाकी बचे कर्मियों एवं सफाई कर्मियों को वैक्सीन लगाया जाएगा।