मानगो नगर निगम मतदान केंद्रों को लेकर सक्रिय। एक सप्ताह के भीतर होगा मतदान केंद्रों का काम

 

THE NEWS FRAME

JAMSHEDPUR : शनिवार 21 जनवरी, 2023   

कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव की अध्यक्षता में 1500 सौ से अधिक मतदान वाले मतदान केंद्रों के बीएलओ के साथ बैठक का आयोजन एक सप्ताह के भीतर कार्य को पूर्ण करने का दिया निर्देश। 

आज कार्यालय मानगो नगर निगम में कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव के अध्यक्षता में वैसे बीएलओ के  साथ बैठक का आयोजन किया गया जिनके बूथ में मतदाताओं की संख्या 15 सौ से अधिक है। 

बूथ नंबर 201-203,277, 280, 287, 295, 296, 303, 304 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या 15 सौ से अधिक है इन मतदान केंद्र के बीएलओ को निर्देश दिया गया कि अब्सेंट, डेथ, शिफ्टेड मतदाताओं का नाम हटाकर मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 15 00 से कम कराई जाए। कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को 1 सप्ताह के भीतर कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

इस अवसर पर सीएमएम निर्मल कुमार ,बीएलओ सुपरवाइजर विनोद कुमार, अनुराग कुमार एवं संबंधित बूथ के बीएलओ उपस्थित थे।

Leave a Comment