जमशेदपुर | झारखण्ड
मानगो नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई दुकानों से ट्रेड लाइसेंस नहीं पाए जाने पर जुर्माना वसूला गया। प्लास्टिक की भी जांच की गई दुकानों में प्लास्टिक पाए जाने पर जुर्माना वसूला गया।
मानगो नगर निगम के द्वारा नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमें सड़क के किनारे रखे गए गाड़ियों को जो सड़क के किनारे अतिक्रमण कर रखे गए लोगों से, प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारों से एवं ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाने वाले दुकानदारों से कुल ₹7000रुपए जुर्माना वसूला गया। मुख्य सड़क से गाड़ियों एवं सामानों को अंदर करवाया गया साथ ही गाड़ियों एवं दुकान से बाहर रखे गए सामानों आदि को सड़क से हटवा कर अंदर करवाया गया तथा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई।
मुख्य सड़क के किनारे गाड़ी, सामान रखने पर ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है जिससे शहर जाम रहता है। कई दुकानों का जांच किया गया जिसमें ट्रेड लाइसेंस नहीं पाए जाने पर जुर्माना वसूल किया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने अतिक्रमण अभियान प्रतिदिन चलाने का निर्देश दिया गया है एवं अतिक्रमण कर रखे गए गैरेज, शोरूम, प्रतिष्ठान, दुकानदारों से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर नगर प्रबंधक निशांत कुमार, दिनेश्वर यादव, अनामिका निशा बागे अन्य कर्मी उपस्थित थे।