मानगो नगर निगम ने आरंभ किया – ‘स्वच्छ सेना’

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 18 सितम्बर, 2022 

मानगो के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए  मानगो नगर निगम के द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत इंडियन स्वच्छता लीक कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं के चैन को मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर मानगो नगर के विधायक प्रतिनिधि मनोज झा, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, निशांत कुमार, अनामिका कुमार, आलोक कुमार, डॉक्टर मनमोहन मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, ताहिर हुसैन के द्वारा झंडा दिखाकर चैन को रवाना किया रवाना किया गया। 

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत “गार्बेज फ्री सिटी/कचरा मुक्त शहर” के प्रति लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता लीग का आयोजन किया जा रहा है। आए हुए सारे लोगों को मुख्य अथिति द्वारा स्वच्छता के प्रति शपत दिलाया गया।इस दौरान उज्जवल कुमार, मोहम्मद कासिम, अंशुमान के साथ बहुत सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment