मानगो नगर निगम द्वारा चैती छठ एवं सरहुल को लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर   |   झारखण्ड 

कई नदी घाटों एवं नगर निगम के शहरी क्षेत्रों में कराई गई साफ-सफाई चैती छठ और सरहुल को लेकर मानगो नगर निगम क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गयाओल्ड पुरुलिया रोड, न्यू पुरुलिया रोड, डिमना रोड एवं डिमना चौक आरवीएस स्कूल तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

मुख्य सड़क से वेस्ट मटेरियल हटवाए गए, कई पॉइंट से कचरा उठा व किया गया एवं ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव किया गया, यह अभियान अभी लगातार चलाया जाएगा।

सड़क से बिल्डिंग मैटेरियल आदि हटवाए गए एवं  सड़क के किनारे बिल्डिंग मटेरियल, इट, बालू ,कंकड़ आदि हटवाए गए एवं कड़ी चेतावनी देते बिल्डिंग मैटेरियल को सड़क के किनारे नहीं रखने का निर्देश दिया गया। बिल्डिंग मटेरियल रखने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

इंटेक वेल रामनगर वास्तु विहार आदि छठ घाटों में विशेष सफाई अभियान चलाकर छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य कराया गया एवं संबंधित सड़कों को भी क्लीन कराने का कार्य किया गया। सभी सफाई सुपरवाइजर साफ सफाई कार्यों का देखरेख हेतु प्रतिनियुक्त स्थल पर मुस्तैद रहे। सभी सफाई संवेदक को पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मी लगाकर छठ घाटों एवं शहर की साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment