जमशेदपुर | झारखण्ड
कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार फायर सेफ्टी की जांच के लिए के लिए मांगो नगर निगम के विभिन्न अपार्टमेंट, दुकानों, प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर प्रबंधको के द्वारा विजिट किया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी के आदेशानुसार गठित टीम प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर प्रबंधको के द्वारा NH- 33 के आसपास के कई दुकानों, अपार्टमेंट एवं अन्य दुकानों में फायर की जांच हेतु विजिट किया गया।जिसमें कई अपार्टमेंट्स प्रतिष्ठान गाड़ियों के शोरूम, गोदाम में जाकर जांच किया गया, एवं अग्निशामक यंत्र लगाने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान इन सभी दुकानदारों को अपने दुकान के आकार के अनुसार फायर सेफ्टी का एनओसी लेने का निर्देश दिया गया और पर्याप्त संख्या मानकों के आधार पर फायर सेफ्टी लगाने का निर्देश दिया गया।
साथ ही फायर सेफ्टी लगाने के बाद ही ट्रेड लाइसेंस लेने की जानकारी दी गई। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया किसी भी अपार्टमेंट्स, गोदाम, गाड़ियों के शोरूम ,प्रतिष्ठान या व्यवसायिक संस्थान का जब तक फायर से एनओसी नहीं प्राप्त होगा तब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया गठित टीम द्वारा प्रतिदिन नगर निगम क्षेत्र में प्रतिष्ठान दुकान या कमर्शियल कार्यों को करने वाले दुकानों के फायर के एनओसी लेने से संबंधित जांच किया जाएगा और बिना फायर एनओसी का व्यवसायिक संस्थान का संचालन नहीं करने की चेतावनी दी गई। इस अवसर पर प्रशिक्षु कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री सृष्टि मींज और विनीता कुमारी, नगर प्रबंधक निशांत कुमार, दिनेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।