मानगो नगर निगम को इंडियन स्वच्छ लीग में प्रथम स्थान मिलने पर ह्यूमन वेलफेयर ने दिया मुबारकबाद।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 28 सितंबर, 2022 

सामाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान के नेतृत्व में आज मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव को गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी गयी। साथ ही निगम के सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार, दिनेश यादव, निशांत कुमार, राहुल, नंदू कुमार, अनामिका और इंजिनियर एवं अन्य मैनेजर सुबोध कुमार, निर्मल कुमार, दिवेश, अंशु कुमार, बिजय को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दीं। 

बता दें की देश भर के 1850 शहरों ने स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत इस कार्यक्रम में भाग लिया था, जिसमे मानगो नगर निगम झारखंड राज में १ से ३ लाख जनसंख्या के श्रेणी में पहले नंबर पर आया है। ह्यूमन वेलफेयर के प्रतिनिधियों ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि मनोज को भी मुबारकबाद दिया जो की इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। 

आज के इस कार्यक्रम में पारडीह दुर्गा पूजा समिति के अपूर्व पाल, समाज सेवी मोइनुद्दीन अंसारी, कुअर सिंह बस्ती के जितेंद्र कुमार जीतू, हाजी अब्दुल हफिस, समाज सेवी अख्तर, मोहम्मद इस्तियाक टाकू, दीपा साही दाईगुट्टू के राजू गोराई और आजादनगर थाना शांति समिति के शाहिद परवेज़ शामिल थे।

Leave a Comment