मानगो नगर निगम के सोये हुए अधिकारीयों को जगाने गए आम आदमी पार्टी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

आज दिनांक 4 सितंबर को मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी मिले आम आदमी पार्टी की टीम। शहर में बढ़ते डेंगू को देखते हुए एंटी लार्वा और फोगिंग के लिए पिछले 22 अगस्त को आवेदन सौंपा था लेकिन कोई कार्य नहीं होने के कारण दुबारा से निगम के कार्यालय आकर कार्यपालक पदाधिकारी को याद दिलाया की शहर में डेंगू का प्रकोप बढ़ा हुआ है।  

आम आदमी पार्टी के द्वारा शहर में डेंगू का प्रचार किया जा रहा है और लोगों को बताया जा रहा है की यह बहुत तेजी से फ़ैल रहा है। इस दिशा में मानगो नगर निगम द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है। लोग जिंदगी से हाथ धो रहे तो वहीँ कुर्सी तोड़ते अफसर केवल अश्वासन दे रहे हैं। 

आज मजबूर होकर आम आदमी पार्टी मानगो नगर की टीम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मानगो नगर निगम के नवनियुक्त विशेष पदाधिकारी से मिल कर, इस समस्या से अवगत कराया। 

बातों को सुनने के बाद उन्होंने अश्वासन दिया है कि कल से मानगो के हर इलाके में एंटी लार्वा डेंगू दवा का छिड़काव किया जाएगा और कचरा उठाने के बाद ब्लीचिंग का छिड़काव किया जायेगा साथ ही फॉगिंग भी कराई जाएगी। 

THE NEWS FRAME

Leave a Comment