मानगो नगर निगम के ईओ सुरेश प्रसाद ने इमामबाड़ों पर सफाई का किया निरक्षण।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur :  शुक्रवार 05 अगस्त, 2022

आज मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश प्रसाद, इंजिनियर देवेश और सिटी मैनेजर राहुल जी के साथ आजादनगर, जकिरनगर, इतेहद्द अखाड़ा बगांशाही, जकीरनगर चौक अशरफ अखाड़ा, ट्रांसफार्मर मैदान अहमद अखाड़ा, ओल्ड पुरुलिया, रोड नंबर 20 हमीद अखाड़ा और रोड नंबर 7 शमशेर अखाड़ा लाइसेंसी के इमामबाड़ों पर जाकर साफ-सफाई एवं लाइट का निरक्षण किया। 

इस अवसर पर मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान ने निगम द्वारा इमामबाड़ों पर किए गए कार्यों की सराहना की। यहां लाइसेंसीयों ने कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश प्रसाद को धन्यवाद दिया और बताया के आज हमारे इमामबाड़ों पर सुबह 7:30 बजे सफाई कर्मियों ने झाड़ू लगाया एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया।

सिटी मैनेजर निशांत कुमार द्वारा स्ट्रीट लाइट की मरम्मती भी कराई गई। जकिरनगर चौक इमामबाड़ा के सरपरस्त मोहम्मद शब्बीर अहमद ने आए हुए मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को आश्वासन दिया के हमारे यहां बहुत ही डिसिप्लिन और अच्छे तरीके से मुहर्रम का आयोजन किया जायेगा।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment