JAMSHEDPUR : बुधवार 11 जनवरी, 2023
मानगो नगर निगम द्वारा मेयर पद के प्रत्याशी श्री पप्पू सिंह सहित 4 अन्य मेयर पद के प्रत्याशियों का घर सील किया गया। मानगो के जवाहर नगर स्थित वर्मा पथ में पप्पू सिंह के घर को सील किया गया। इस सम्बन्ध में पप्पू सिंह ने बताया कि माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा एकतरफा कार्रवाई करते हुए जो भी मेयर पद के लिए दावेदारी करेंगे उनके साथ माननीय मंत्री इसी तरीके का व्यवहार करेंगे, इससे पहले आफताब आलम सिद्दीकी को पुराने केस में अरेस्ट करवा दिया, वहीं विकास सिंह जी को इसी क्रम में मानसिक प्रताड़ित करने के लिए उनके घर पर आधी रात में प्रशासन को भिजवाया गया।
पप्पू सिंह ने आगे कहा की चाहे कुछ भी हो जाए मंत्री जी चाहे तो मेरा घर गिरवा दे, चाहे तो मुझे जितना भी परेशान करें, मानसिक प्रताड़ित करें, लेकिन मैं रुकने वाला नहीं। मानगो की जनता सब कुछ देख रही है। इस एक तरफा कार्रवाई का जवाब मानगो की जनता मेयर चुनाव में देगी। पप्पू सिंह ना कभी गलत के सामने झुका है, और ना कभी झुकेगा। मैं मेयर पद के लिए दावेदारी नहीं छोडूंगा और मेयर पद के लिए जरूर खड़ा होऊंगा ।
उन्होंने बताया कि अगर मेरे बिल्डिंग अवैध है तो माननीय मंत्री जी के रिश्तेदारों और उनके मांगों में अनेकों बिल्डिंग में जो पैसे लगे हैं उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। मानगो नोटिफाइड के कार्यपालक अधिकारी सुरेश यादव जी मंत्री जी के इशारे पर यह सारे काम करें कर रहे हैं।
सुरेश यादव जी से जब इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे यह जो सील किए गए हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, मैं अभी कार्यालय में उपस्थित नहीं हूं यह कहते हुए उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। लेकिन आपको बता दें की सील करने के लिए नगर निगम के कर्मचारी ही गए हुए। उन्हें फोटोग्राफ में आसानी से पहचाना जा सकता है।
वहीँ पप्पू सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी से यह पूछना चाहते हैं की मानगो में बन रहे अवैध बिल्डिंग कब सील होंगे जो माननीय के परिजन और उनके खुद के हैं। मानगो में बने अवैध बिल्डिंग।