Jamshedpur : शुक्रवार 30 दिसम्बर, 2022
मानगो नगर निगम क्षेत्र के पथ विक्रेताओं को जागरूक करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं उपयोग करने की नसीहत दी गई एवं उन्हें बताया गया कि प्लास्टिक सरकार के द्वारा बैन किया गया है इसका उपयोग करना प्रतिबंधित है तथा इसका उपयोग करने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
सरकार द्वारा दिए दिशा निर्देश के आलोक में इसका उपयोग करते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान दिया गया है विदित हो कि मानगो नगर निगम द्वारा लगातार मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानदार एवं सभी पथ विक्रेताओं को जागरूक किया जा रहा है कि आप सभी लोग प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें एवं बिक्री का कार्य नहीं करें इस संबंध में कई दुकानदारों से अब तक जुर्माना वसूला भी किया है तथा नहीं उपयोग करने हेतु सभी दुकानदारों को नगर निगम की टीम द्वारा जागरूक किया जा रहा है।
5 किलो से ज्यादा प्लास्टिक जब किया गया प्लास्टिक प्रत्येक दुकानों से जॉब करते हुए सभी पथ विक्रेताओं को चेतावनी दी गई कि आगे से उनके दुकान में प्लास्टिक का उपयोग करते पाए जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा।इस अवसर पर प्लास्टिक के नोडल पदाधिकारी श्री दिनेश्वर यादव नगर प्रबंधक निशांत कुमार, सीएमएम निर्मल कुमार कार्यालय कर्मी श्रीनिवास राव विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।