Connect with us

सोशल न्यूज़

मानगो नगर के निवासियों ने मानगो की समस्याओं को लेकर मानगो नगर निगम के सामने किया प्रदर्शन।

Published

on

ज दिनांक 5 फरवरी 2021 को मानगो की सामाजिक संस्थाएं और वहां के निवासियों ने मिलकर मानगो नगर निगम की अव्यवस्था और सुस्त सफाई प्रणाली पर आईना दिखाते हुए निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। 

THE NEWS FRAME

स्थानीय निवासी राजनाथ सिंह ने बताया कि मानगो समस्याओं का घर बन चुका है साथ ही लचर और सुस्त रवैया के कारण शहर में जगह-जगह गंदगी बढ़ती जा रही है। जवाहरनगर रोड नंबर 15 शेन इंटरनेशनल स्कूल के सामने एक बिल्डिंग से सेप्टिक टैंक में से निकलने वाला गंदा पानी पिछले कई महीनों से रोड में ही बहता है। पता ही नहीं चलता यह रोड है कि नाला। उक्त बात की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को कई बार बताई गई है लेकिन इसका कुछ भी असर नहीं हुआ । 

THE NEWS FRAME

हिलव्यू के प्रवीण ने बताया कि पिछले एक साल से हिलव्यू में कई जगह कचड़ा का अंबार लगा हुआ है। नगर निगम में जानकारी देने के बावजूद कार्यवाई नहीं कि जाती है। साथ ही नाली जाम है जिसका निराकरण नहीं किया जा रहा है।

साथ ही मानगो के स्थानीय लोगों ने बताया कि आजादनगर, ज़ाकिरनगर, डिमना रोड, टीचर्स कालोनी, संकोसाई में गंदगी, कचड़ा, नाली जाम आदि की समस्या बनी ही रहती है। इसे नगर प्रशासन का सुस्त रवैया न कहें तो क्या कहें। आज का प्रदर्शन नगर निगम को आइना दिखाना है। ताकि  नगर प्रशासन सफाई के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी उचित ख्याल रखे।

स्थानीय लोगों ने मिलकर नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा और नगर में सफाई संबंधित व्यवस्था को जल्द ही व्यवस्थित करने की भी बात कही।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *