Jamshedpur : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देश पर परियोजना निदेशक आईटीडीए सह प्रभारी नगर आयुक्त मानगो ने नगर निगम क्षेत्र में मानगो डिमना रोड, डिमना चौक, चेपा पुल आदि इलाकों का भ्रमण कर निगम क्षेत्र में बेहतर नागरिक सुविधा तथा साफ सफाई आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में श्री चौधरी ने मुख्य रूप से घरों से कचरा संग्रहण, परिवहन तथा उसके निष्पादन आदि का अवलोकन किया।
इस क्रम में उन्होंने निर्देशित किया कि कचरा को निर्धारित स्थानों पर ही संग्रहीत किया जाए, संग्रहण के उपरांत वाहनों में ढक कर कचरा का परिवहन एवं निर्धारित स्थानों पर कचरे का निपटान सुनिश्चित करें। साथ ही आवश्यकतानुसार कचरा का दो बार उठाव करने, निर्धारित स्थान पर डस्टबिन की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि कचरा का फैलाव आसपास के इलाकों में न हो।
Read More : भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ IPTA की 337वीं बैठक संपन्न, प्राइवेट विद्यालयों के समर्थन में लिया बड़ा फैसला
इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र से राजस्व संग्रहण बढ़ाने, अवैध पानी कनेक्शन वालों पर कार्रवाई करने जुर्माना सहित प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया। साथ ही विभिन्न चौक चौराहा, सड़क किनारे दुकान लगाने वालों पर अतिक्रमण अभियान चलाने, सड़कों पर घूमते पशुओं की रोकथाम और वैसे पशुपालकों पर कारवाई का निर्देश सहायक नगर आयुक्त को दिया गया।
मौके पर सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद एवं सेनेटरी सुपरवाइजर मौजूद थे।