मानगो दाईगुट्टू मुख्य सड़क पर स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में चोरी।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

मानगो, दाईगुट्टू मुख्य सड़क पर स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में देर रात को चोरी हो गई। अपराधियों ने गर्भ गृह में रखे दानपेटी का ताला तोड़कर ले गए दान किये हुए रुपये।

आश्चर्य की बात यह है कि मंदिर से महज 50 कदम पर मानगो नगर निगम का कार्यालय है, तो वहीं 100 मीटर के आसपास मानगो थाना है। मुख्य सड़क पर चोरी होना पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।

बता दें कि सुबह जब मंदिर का दरवाजा खोला गया, तो मंदिर के पंडित ने देखा कि गर्भ गृह के दरवाजे पर लगा शीशा टूटा हुआ है। चोर इसे तोड़कर अंदर आये होंगे। साथ ही वहां रखे दानपेटी का ताला भी तोड़ा गया। यथास्थिति को देख पंडित जी को यह समझते देर न लगी कि मंदिर में चोरी हो गई। इसकी जानकारी मंदिर कमिटी के सदस्यों और स्थानीय लोगों को दी। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के बाद जानकारी हुई कि चोरी की घटना रात 1 से 2 के बीच हुई है।

THE NEWS FRAME

खबर मिलते ही पहुंचे समाजसेवी विकास सिंह 

मंदिर कमिटी और स्थानीय लोग सुबह से ही मंदिर में हुई चोरी की शिनाख्त में लग गए हैं। वहीं खबर मिलते ही समाजसेवी विकास सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा- अंधेर नगरी चौपट राजा। जहां भगवान सुरक्षित नहीं वहां इंसान कैसे सुरक्षित रहेगा।

उन्होंने आगे बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जानकारी से पता चला है कि अपराधियों ने देर रात लगभग 1:00 में प्रवेश द्वार का शीशा तोड़कर गर्भगृह में प्रवेश कर दान पेटी में रखे लाखों रुपए लेकर चंपत हो गए।

THE NEWS FRAME

सचिव शिव प्रकाश शर्मा ने बताया दान पेटी तोड़कर लगभग ₹60000 की चोरी की गई है

मंदिर कमेटी के सचिव शिव प्रकाश शर्मा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि घटना देर रात लगभग 1:00 से 2:00 बजे के बीच घटी है। चोर मेन गेट तोड़कर मंदिर में घुसे और गर्भ गृह में आगे का कांच तोड़ अंदर आये और दान पेटी का ताला तोड़ा। थोड़ी ही देर में रुपये लेकर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि अगले मंगलवार को दान पेटी खोली जानी थी। लेकिन, उससे पहले ही चोरी की घटना हो गई।

इसकी जानकारी मानगो थाना को दे दी गई है। आगे की प्रक्रिया की जा रही है। चोर जल्द ही पकड़ में आएंगे।

Leave a Comment