मानगो दाईगुट्टू बड़ा हनुमान मंदिर से हुई 1,50,000 कि चोरी

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 8 सितंबर, 2021

मानगो थानांतर्गत आज मानगो, न्यू पुरुलिया रोड में स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में चोर ने दानपेटी का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। 

बता दें कि मानगो दाईगुट्टू स्थित बड़ा हनुमान मंदिर मानगो थाना से लगभग 150 मीटर की दूरी पर है। इस मंदिर में चोरी की यह पहली घटना है जिसमें चोर ने मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर ली है। हालांकि चोरी करते हुए चोर की सारी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है। 

इस घटना से जहां मंदिर प्रशासन गुस्से में है वही स्थानीय लोग भी क्रोधित हैं। मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर इसकी शिकायत मानगो थाना को दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन अपने स्तर से करने में जुट गई है। उनका कहना है कि चोर जल्द ही गिरफ्त में किया जाएगा।

पढ़ें खास खबर– 

झारखंड के मुख्यमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री की करते हैं नकल??

समाजहित के लिए आगे आई सामाजिक संस्थाएं, कोरोना को दूर भगाने का लिया संकल्प

Leave a Comment