मानगो थाना अंतर्गत एक पॉकेटमार अपराधी पकड़ाया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

दिनांक 23.06.2023 को मोजीबुज्जमा खां के पॉकेट से 10,700 /- रूपये एवं अन्य कागजात चोरी करने के आरोप में मानगो थाना में दिनांक-23.06.2023 को धारा-379 भा० द०वि० के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में सी०सी०टी०वी० फुटेज के आधार पर अभियुक्त मो० अफताब हुसैन उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी किया गया पर्स सहित 6050 /- रूपये एवं घटना के समय पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मो० अफताब हुसैन को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त मो0 अफताब हुसैन उर्फ मोनु उम्र 23 वर्ष, पिता मो0 बेलाल, डांगोडीह कपाली रोड न0-01 रजा मस्जिद के पास शेख मकदूम के घर में किरायेदार के रूप में रहता है, जो कि थाना चांडिल, जिला सरायकेला खरसांवा पड़ता है। बता दें कि मोनू का आपराधिक इतिहास 2021 से रहा है। जो इस प्रकार है;

1. आजाद नगर थाना कांड सं0-19 / 2021, दिनांक-17.02.2021 धारा-379 भा०द०वि० । 

2. साकची थाना कांड सं0-203 / 2021, दिनांक 26.10.2021 धारा 414 भा0द0वि० । 

3. मानगो थाना कांड सं0-206 / 2022, दिनांक 03.07.2022 धारा-379/411 भा०द०वि० ।

Leave a Comment