मानगो डिमना रोड में डिवाइडर पर स्थित 180 दुकानों को तोड़ने का मंत्री बन्ना गुप्ता का एकतरफा निर्णय गलत, क्षेत्र के पूर्व विधायक सरयू राय ने पश्चिम में विधायक रहते हुए एक दुकान को भी उजाड़ने नहीं दिया।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 25 अक्टूबर, 2021

मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा मानगो डिमना रोड में डिवाइडर के बीचों बीच वर्षो से स्थित दुकानों को तोड़ने के निर्णय का भाजमो उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कड़ा एतराज जताया है। श्री सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक ने आज डिमना रोड में वर्षो से व्यवसाय कर आजीविका चलाने वाले गरीब गुरबा दुकानदारों के दुकानों को तोड़ने का तुगलकी फरमान जारी किया है जो न्यायसंगत नहीं है। 

कोरोना काल के बाद आर्थिक संकट से जूझ रहे गरीब लोगों के ऊपर यह निर्णय कहर बनकर टूटेगा. क्षेत्र के पूर्व विधायक सरयू राय ने 15 वर्षो तक गरीबों के आशियाने एवं दुकानों की रक्षा की और एक भी गरीब को उजाड़ने नहीं दिया। वर्तमान में भी जमशेदपुर पूर्वी के इलाकों में सरयू राय के द्वारा क्षेत्र में स्तिथ दुकानों को तोड़ने का हमेशा विरोध किया है।

हमारी नीति स्पष्ट है की पहले गरीबों को बसाया जाए और उनकी आजीविका का साधन उपलब्ध कराया जाए उसके पश्चात ही किसी दुकान को तोड़ने की कारवाई हो। यदि यह निर्णय वापस नहीं लिया गया तो इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन का आगाज किया जाएगा।

Leave a Comment