मानगो डिमना रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान के पीड़ित दुकानदारों के समर्थन में उतरी भाजमो. भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की शहर के सौन्दर्यीकरण से किसी को तकलीफ नहीं किंतु गरीब दुकानदारों को उजाड़ने से पहले प्रशासन उनके पुर्नवास कि व्यवस्था सुनिश्चित करे. 250 दुकानदारों को पुनर्वासित करने लिए भाजमो उपायुक्त से मांग करेगी.

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

मानगो डिमना रोड के मुख्य सड़क के बीच से जिला प्रशासन द्वारा कल रात्री एकाएक अतिक्रमण मुक्त अभियान में तोड़े गए दुकानों के संचालकों से भाजमो मानगो नगर निगम समिती ने संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नू के नेतृत्व में मुलाकात की. इस दौरान भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने उपस्थित होकर अतिक्रमण मुक्त अभियान का विरोध कर रहे.

पीड़ित दुकानदारों के आंदोलन का समर्थन किया. सुबोध श्रीवास्तव ने दुकानदारों को बताया की इस घटना की जानकारी जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को दे दी गई है और भाजमो जिला प्रशासन से मांग करेगी की इस अभियान में पीड़ित दुकानदारों को शीघ्रतिशीघ्र पुनर्वासित कराया जाए.

सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की मानगो के गरीब दुकानदार वर्षों से मानगो डिमना रोड में दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते है. इन दुकानदारों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी है. दुकान उजड़ने के बाद इन पर रोजी रोटी का संकट आ गया है. जिला प्रशासन को इन दुकानदारों के पुनर्वास के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए. भाजमो जल्द जिला उपायुक्त से मिलकर दुकानदारों को पुनर्स्थापित करने और रोजगार सुनिश्चित करने की मांग करेगी.

इस दौरान मुख्य रूप से आकाश शाह, कन्हैया ओझा, नीरज साहु सहित अन्य उपस्थित थे.

THE NEWS FRAME

Leave a Comment