मानगो डिमना बस्ती में नशा का विरोध कर रहे 2 भाइयों पर चाकू से हुआ जानलेवा हमला

THE NEWS FRAME

नशा खुरानी गिरोह के शिकंजे में पुरा मानगो – विकास सिंह 

जमशेदपुर । झारखंड 

उलीडीह थाना अंतर्गत एजिस कॉल सेंटर के समीप नशा का सेवन कर रहे तीन लड़कों ने संकोसाई पांच नंबर रोड के रहने वाले मोहन दास एवं विकास प्रसाद के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। मोहन दास अपने मोहल्ले में नशा करने का विरोध कर रहे थे इस पर नशा करने वाले लोग उग्र हो गए और चाकू से लगातार दोनों भाइयों के ऊपर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मोहन दास ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दिया विकास सिंह ने स्थानीय उलीडीह थाना में मामले की जानकारी देते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की। मोहन दास के दाएं हाथ में कुल ग्यारह टांके लगे हैं विकास प्रसाद के गले में गहरा जख्म है उन्हें छः टांका लगाया है । मौके में पहुंचे तो विकास सिंह ने कहा की पूरा मानगो को नाश करने वाले और नशा का सामान बिक्री करने वाले ने अपने आगोश में ले लिया है।

Leave a Comment