मानगो जाम को लेकर आज़ाद समाज पार्टी ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

आजाद समाज पार्टी ने आज मानगो पुलिया में प्रतिदिन होने वाले जाम और ट्रैफिक पुलिस द्वारा हैलमेट और पेपर जांच के नाम पर आमजन की परेशानी को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. मीडिया से बात करते हुए आजाद समाज पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव नईम खान ने बताया कि मानगो चौक से लेकर पुल पार वाले गोल चलकर तक हर दिन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक और शाम को 4 से 7 बजे तक यातायात की गंभीर समस्या रहती है.

प्रतिदिन हजारों की संख्या में आमजन घंटो जाम में फंसे रहते हैं, इसका मुख्य कारण मानगो चौक में 3 मार्ग है, जहा से हजारों वाहन साकची की तरफ जाती है कुछ वाहन गलत दिशा में जाती एवं साकची बस पड़ाव के बाहर काफी बसें खड़ी रहती हैं, बस स्टैंड से निकली बसें मानगो पुल पर भी खड़ी रहती है, जिसके कारण जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न होती है, फैक्ट्री एवं बाहर से आने वाली बड़ी गाड़ियां के शहर में आने से यह जाम लगता है.

यातायात पुलिस इन चीजों को नजर अंदाज जर देती है, जिस कारण जनता को लंबे जमा का सामने करना पड़ता है, यातायात पुलिस के रहते हुए भी जमा पर नियंत्रण नही हो पाता है. उनके रहते हुए हर दिन ट्रैफिक का बुरा हाल रहता है, इसका एक कारण यह भी समझ में आता है कि यहाँ तैनात किए गए ट्रैफिक पुलिस प्रशिक्षित नही दिखते हैं, जिनके पास अच्छी तरह यातायात नियमों का पालन करवा सकने के तजुर्बा नहीं है, उन्होंने बताया कि हमने उपायुक्त महोदय से यह मांग की है कि यहाँ प्रशिक्षित यातायात पुलिस के जवान लगाए जाएं और नो एंट्री की समय सीमा पर भी विचार किया जाए, ताकी इस समस्या का समाधान हो सके और मानगो वासियों को प्रतिदिन हो रहे जाम से छुटकारा मिल सके.

दूसरी बात हिसपर उन्होंने उपायुक्त महोदय के संज्ञान में दिया वो की शहर में हो रहे हेलमेट चेकिंग और वाहन के पेपर चेकिंग के नाम पर जमशेदपुर के पुलिस द्वारा आमजन को परेशान किया जा रही है, आज़ाद समाज पार्टी यातायात पुलिस का सहयोग और सम्मान करती है पर पुलिस के द्वारा बुजुर्गों, महिलाओं और सुबह व्यवसाय और ड्यूटी पर जा रहे लोगों को पुलिस के द्वारा परेशान किया जाता है, कई जगहों पर यातायात नियम के उलंघन के नाम पर नाजायज़ वसूली भी की जा रही है, जिसकी जांच एन्टी करप्शन ब्यूरो से करवाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि मानगो वासी प्रतिदिन होने वाले जाम और यातायात के नाम पर हो रही वसूली से परेशान हैं.

उन्होंने कहा की हम उपायुक्त महोदय से यह आह्वान करते हैं और उम्मीद करते हैं, वह इन गंभीर विषय पर उचित कार्रवाई करेंगे और आमजनो को प्रतिदिन हो रहे. जाम एवं यातायात नियम के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार और परेशानी पर रोक लगाएंगे.

आज मुख्य रूप से आजाद समाज पार्टी के पार्टी के जिला युवा अध्यक्ष मज़हर खान, ज़िला उपाध्यक्ष रोहित दीप सिंह, मंजीत सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष सनी सामड, ज़िला कोषाध्यक्ष दिलशाद खान, सराईकेला खरसावां प्रभारी इम्तेयजुद्दीन, राजू मुखी, ज़िला युवा महासचिव जिब्रान सिद्दीकी, ज़िला सचिव कफील अहमद, दीपक, प्रदीप मुखी, कैलाश मुर्मु, आदि उपस्थित थे.

Leave a Comment