मानगो चौक में मिली बच्ची, सोनारी स्थित आदर्श सेवा संस्थान में सुरक्षित पाई गयी है।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

घर से लापता, मानगो चौक में मिली बच्ची, सोनारी स्थित आदर्श सेवा संस्थान में सुरक्षित पाई गयी है। जानकारी के अनुसार शनिवार 27 मई को बच्ची मिली थी। 

बता दें की बच्ची अपना नाम मणि सोना और अपनी मां का नाम पूजा बता रही है। बच्ची के माता पिता मिल गए है। यह परिवार भुइयांडीह में रहता है। बच्ची के माता पिता गरीब और पढे लिखे नहीं हैं। जब वे शनिवार आदर्श सेवा संस्थान अपनी बच्ची लेने गए तो उन्हें बच्ची को देने से मन कर दिया। संस्थान ने उन्हें डीसी ऑफिस जाने को कहा है एवं लिखित आवेदन के बाद ही वे बच्चों को माता के सुपुर्द करेंगे। 

Leave a Comment