मानगो घर से हिरो HF Delux मोटरसाईकिल चोर पकड़ाया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

मानगो के रहने वाले शम्भु नंदी का हिरो HF Delux मोटरसाईकिल को उनके घर के बाहर से दिनांक 04.07.2023 को चोरी हो गया जिसकी शिकायत उन्होंने मानगो थाना में की। मानगो थाना ने अनुसंधान के क्रम में ओल्ड पुरुलिया रोड रोड न0-15 जाकिर नगर वेस्ट नियर इरफान सेठ दुकान निवासी मो० शाहिद उर्फ मो० शाहिद अंसारी, पिता मो0 हमीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके निशानदेही से चोरी किया गया मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया। अभियुक्त मो० शाहिद उर्फ मो० शाहिद असांरी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है।

Leave a Comment