Jamshedpur : बुधवार 08 दिसम्बर, 2021
राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश के उप निदेशक रवि शंकर केपी के सराहनीय प्रयास ने मानगो क्षेत्र में स्वच्छ्ता की एक अलग ही परिभाषा गढ़ने की दिशा में कार्य करना आरम्भ किया है। अपने सतत प्रयास से उन्होंने मानगो नगर निगम को सहयोग करते हुए मानगो क्षेत्र में सफाई कार्यों को युद्ध स्तर पर ले जाने की भूमिका में कार्य किया है। तो वहीं उनके प्रयास ने क्षेत्र में लगातार सफाई कार्य को जारी रखा है।
स्वच्छ्ता और साफ-सफाई से उनका गहरा रिश्ता रहा है। लोगों को स्वच्छ्ता के प्रति हमेशा जागरूक करने वाले रवि जी 2018 से मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। आइये वर्तमान समय में सफाई को लेकर उनके प्रयास की कुछ कड़ियों को जानते हैं।
बता दें कि पिछ्ले कई वर्षो से चटाईकुली तथा देव विला क्षेत्र के लोग सड़क किनारे बढ़ रही बड़ी-बड़ी झाड़ीयों से परेशान थे। झाड़ियां इतनी बड़ी थी कि कोई भी असमाजिक वस्तु आराम से वहां छुप सकती थी। कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए स्थानीय लोगों ने 4 दिसम्बर को इस बाबत रवि जी से आग्रह किया और आपात स्थिति को समझते हुए रवि जी ने इसकी सूचना नगर निगम के पदाधिकारियों को दी। दूसरे दिन नगर निगम द्वारा जेसीबी भेज कर उक्त स्थान की सफाई का कार्य पूर्ण कराया गया।
इस सम्बंध में रवि शंकर केपी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ‘उनका खास मकसद स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने का है। बाहर से आने वाले आगंतुक हमारे स्वच्छ शहर मानगो की स्वच्छ्ता एवं सफाई को देख प्रसन्नचित्त हो जाये और प्रेरणा लेते हुए लोग जहां भी जाएं हमारे शहर की स्वच्छ्ता का उदाहरण दूसरों को बताएं। मेरा यह प्रयत्न निरन्तर रहता है और भविष्य में भी मेरा यह प्रयास रहेगा कि मानगो स्वच्छता के मामले में देश में नंबर 1 बने।’
वहीं उन्होंने बताया कि मानगो के एक क्षेत्र एकता नगर और खड़िया बस्ती में भी नगर निगम के सहयोग द्वारा लबालब भरे नाली की सफाई अभी हाल ही में कराई गई। यहां पिछले कई महीनों से आवागमन में कठिनाई हो रही थी, नाली दुर्गन्ध की सीमा पार कर गई थी।