मानगो के साईं भक्त ने की कोरोना को दुनियां से खत्म करने के लिए विशेष प्रार्थना

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 6 मई 2021 दिन गुरुवार को साईं सेवाश्रम मंदिर समिति वास्तु विहार कॉलोनी बैकुंठ नगर मानगो जमशेदपुर के आवासीय साई मंदिर में दुनिया में फैली इस महामारी को खत्म करने के लिए हवन कर बाबा से कामना की।

अक्सर हमने सुना है कि भक्ति में ही शक्ति होती है और जगत कल्याण के लिए ईश्वर किसी भी रूप में कभी भी चमत्कार कर सकते हैं। कोरोना भयावह रूप ले चुका है। 

साईं मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री रवि शंकर केपी ने बताया कि इससे निजात पाने के लिए अब केवल साईं बाबा की भक्ति और बाबा का कोई चमत्कार ही मानव जीवन के अस्तित्व को बचा सकता है। 

उन्होंने आगे कहा- कल रामगढ़ साई मन्दिर के एक भक्त द्वारा यह विचार साझा किया गया की यदि सभी साई मंदिरों में इस तरह का हवन कार्यक्रम किया जाय तो शायद कुछ चमत्कार हो जाए। 

मेरे विचार से उनकी सोच सही है। आखिर पूर्व में भी ऐसा चमत्कार बाबा ने किया है। और आज की जो वर्तमान स्थिति है इससे तो ऐसा ही लगता है की अब बाबा ही इस दुनिया को इस महामारी से बचा सकते हैं।

वैसे कई लोग इसे अंधविश्वास मानेंगे, लेकिन यह भी सत्य है की बाबा आज भी हमारे बीच मौजूद हैं तथा अपने भक्तों की रक्षा अवश्य करते हैं। ऐसे कई चमत्कार मैने स्वयं महसूस किए है। आज भी लोगों की मुराद पूरी होती है। बाकी इसे मानना या नही मानना यह लोगों के विचारों पर निर्भर करता है। लोग अपने विचारों के प्रति स्वतंत्र हैं। लेकिन आज भी करोड़ों भक्त बाबा की भक्ति से लाभान्वित हो रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है बाबा हम सभी मानवों की रक्षा करेंगे। 

जय साईं बाबा की।

पढ़ें खास खबर– 

सुप्त वज्रासन से मोटापा दूर करें और बवासीर को भगाएं।

Dogecoin निकला Bitcoin से आगे। जाने आज की क्रिप्टोकरेंसी।

साल 2582 से धरती पर आया एक भविष्य मानव। उसने बताया 6 जून, 2026 को धरती डूब जाएगी अंधेरे में।

मृग आसन करें और शरीर को सबसे मजबूत बनाये।

NFT से कमाई करें करोड़ो रूपये।

Leave a Comment