मानगो के सभी स्वच्छ्ता ब्रांड एंबेसडर ने मिलकर ठाना है, इस बार मानगो बनेगा स्वच्छ्ता में नंबर- 1

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 23 दिसम्बर, 2021


सर्वे भवन्तु सुखिनः। 

सर्वे सन्तु निरामयाः।।

सर्वे भद्राणि पश्यन्तु। 

मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥

अर्थात : सभी सुखी हो, सभी रोगमुक्त रहें, सभी का जीवन मंगलमय बनें और कोई भी दुःख का भागी न बने।

इन्हीं शब्दों को आत्मसात कर और कुछ ऐसी ही जिंदगी जी रहे हैं हमारे शहर मानगो के कुछ समाजसेवी। उनके निरन्तर सामाजिक सुधार कार्यक्रमों को देखते हुए जिला और निगम स्तर से सम्मान तो मिला ही है लेकिन सबसे अच्छी बात तो यह है कि राज्य और देश स्तर पर भी इनका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जा चुका है।

इन्हीं प्रयत्नों को आगे बढाते हुए इन्होंने स्वच्छ्ता का दामन थाम लिया है। इनका जज्बा केवल शहर तक ही सीमित नहीं है बल्कि देश का हर कोना स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रयत्नशील है। स्वच्छ सर्वेक्षण – 2022 में मानगो शहर का रैंक सुधारने के लिए फिलहाल इन्होंने कमर कस ली है। इन्हीं समाजसेवियों में से कुछ को मानगो नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में मानगो नगर निगम को अव्वल बनाने की प्रक्रिया अब शुरु हो गई है। इस क्रम में आज मानगो नगर निगम के सभी स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर ने अपने – अपने क्षेत्र के स्कूलों में जाकर स्कूल प्रबंधन से बात कर स्कूल के छात्रों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के गतिविधि में जुड़ने का आग्रह किया। सभी स्कूल प्रबंधनों ने अपनी सहमति दी। स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रवि शंकर केपी, मुख्तार आलम, खालिद इकबाल, डॉक्टर विजय मोहन सिंह ने विभिन्न स्कूलों का दौरा किया। 

स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर रवि शंकर केपी ने विभिन्न बस्तियों का भी दौरा कर लोगों को यहां-वहां कचड़ा ना फेकने का अनुरोध भी किया। सभी बस्ती वासियों ने नगर निगम का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

रवि जी ने बताया कि यह तो अभी शुरुआत है। मानगो में अनंत कर्यक्रमों के द्वारा स्वच्छ्ता अभियान चला कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि सतत प्रयास से एक दिन हम अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त कर पाएंगे।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment