मानगो के रहने वाले सनकी भाई ने बड़ी बहन के अंगुली काट डाली।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

मानगो थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह 10:00 बजे के करीब जवाहर नगर रोड नंबर 15, जेकेएस के रहने वाले विजय कुमार सिंह ने अपनी बड़ी बहन मीरा देवी जो की रोड नंबर 15 में ही महावीर कालोनी में रहती हैं की दाहिनी हथेली की मध्यमा उंगली के नाखून वाले पूरे हिस्से को दांतों से काट कर अलग कर दिया। मीरा देवी दर्द से छटपटा गई और चिल्लाने लगी। मौके पर मीरा देवी की बेटी नेहा ने आकर पत्थर से वार किया, जिससे डर कर विजय वहां से भाग गया। 

स्थानीय लोगों ने मीरा देवी को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी में उनकी उंगली की सर्जरी की। 

बता दें कि विजय कुमार सिंह मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसने फल भी अपने घर में अपने पिता और अन्य भाइयों के साथ मारपीट की है। आज की घटना के एक दिन पहले भी उसने अपने पिता के साथ मारपीट किया था। आज अचानक मीरा देवी के घर पहुंचा और पिता की बातों को लेकर बकझक कर रहा था। मीरा देवी ने अपने भाई विजय को कहा कि वह पिता के खिलाफ नहीं सुन सकती तुम यहां से चले जाओ। इन बातों से क्रोधित होकर विजय ने दांत काट कर मीरा देवी को जख्मी कर दिया।

Leave a Comment