मानगो के युवकों ने दिया दान।

 

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर : आज दिनांक 25 मार्च, 2021 को जनता सेवा समिति के महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी और उपाध्यक्ष चंदन सिंह ने भालुभाषा स्लैग रोड के रहने वाले टिंकू मुखी को उनके भाई स्वर्गीय बिट्टू मुखी के श्राद्ध कर्म और तेरहवीं हेतु आवश्यक सामग्री का दान दिया।

आपको बता दें कि बाबू मुखी अध्यक्ष मुखी समाज, बर्मामाइंस और बिंदिया मुखी झारखंड मजदूर यूनियन सचिव ने मिलकर रवि मार्डी और चंदन सिंह से इस बाबत बात की। 

आपको बता दें कि गरीबी के कारण श्राद्ध कर्म और अन्य धार्मिक नियम का पालन न कर पाने की चिंता टिंकू मुखी को थी। लेकिन इस सहयोग से उसकी चिंता खत्म हो गई है।

इस कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए मोहम्मद खालिद, कार्तिक मुखी, सरस्वती मुखी, नीतू मुखी, सिमा मुखी और बिंधा मुखी उपस्थित थे।

पढ़ें यह खास खबर – 

सद्पुरुष को साधारण जीवन जीने में ही आनंद आता है।

छत्रपति शिवाजी महाराज : हर पराई स्त्री मेरी माँ और बहन के समान है।

क्या मिल गया है, एलियन ?

मनुष्य के कितने प्रकार हैं?

Leave a Comment