मानगो के ब्राउन सुगर और गांजा माफियाओं को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  ।  झारखण्ड 

मानगो (ओलिडीह) थाना कांड सं0 296 / 23 दिनांक 14.09.2023 मामले में ब्राउन सुगर और गांजा माफियाओं को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। 

बता दें की ओलिडीह ओ०पी० प्रभारी सोनु कुमार को दिनांक 14.10.2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की शंकोसाई रोड सं0 4, खडिया बस्ती, सुरज कुमार गुप्ता के राशन दुकान के सामने चार दिवारी किया हुआ खुले मैदान में चार व्यक्ति द्वारा अवैध मादक पदार्थ ब्राउन सुगर एवं गांजा बेचा जा रहा हैं , त्वारीत कारवाई करने पर चारो व्यक्ति को पकड़ा जा सकता हैं। 

उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए अपने स्तर पर छापेमारी टीम का गठन किया गया और खडिया बस्ती के लिए प्रस्थान किया और चारो व्यक्ति को पकड़ा गया। 

THE NEWS FRAME

सूचना का सत्यापन कर बारी-बारी से चारों लड़को को पुलिस अभिलक्षा में लेकर क्रमानुसार नाम – पता पुछने पर उन्होंने बताया 

01. शुभम टुबिड़ उम्र करीब 19 वर्ष पिता नेहरु टुबीड पता – शंकोसाई रोड़ सं0 05, खडीया बस्ती, गंगा मेडिकल के पास 

02 चदमणी पांण्डे उर्फ विक्की पांण्डे उम्र करीब 28 वर्ष पिता – रामराज पाण्डे पता – शंकोसाई रोड सं0 05, खड़ीया बस्त 

03 अजय कुमार शर्मा उम्र करीब 27 वर्ष पिता – लखन लाल शर्मा पता – शंकोसाई रोड सं0 04, खडीया बस्ती 

04. छोटु शर्मा उम्र करीब 25 वर्ष पिता – सुदाम शर्मा पता – शंकोसाई रोड़ नं0 05, खडीया बस्ती सभी थाना-ओलिडीह जिला पूर्वी सिंहभूम बताया। 

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

ब्राउन सुगर एंव गांजा बेचते हुए रंगे हाथ पकड़े गए अभियुक्तों की विधिवत तलाशी लेने पर 

01. शुभम टूबिड़ के पैंट के दाहिने पॉकेट से पीला प्लास्टिक में 12 (बारह) सफेद कागज के पुड़िया में ब्राउन सुगर जैसा पदार्थ एवं 2 (दो) छोटा अल्मुनीयम का पन्नी व बायाँ पॉकेट में कुल नगद 780 रू ( रू 500 नोट x 1रु 200 नोट x 150 नोट x 120 नोट x 1रु10 नोट x 1 =रू 780) 

02. चंद्रमणी पांडेय उर्फ बिक्की पाण्डेय, के पैंट के दाहिना पॉकेट से 16 प्लास्टिक पुड़िया में गाँजा जैसा पदार्थ व कूल नकद रु 1690 ( रू 500 नोट x 1 रु 200 नोट×3 रु100 नोट 5 रु50 नोट× 120 नोट x 2 = रू 1690 ), 

03. अजय कुमार शर्मा के पैंट के दाहिना पॉकेट में 14 लाल पुड़िया में ब्राउन सुगर व बायाँ पॉकेट में कूल नगद रु1030 / – ( रू 500 नोट x 1रु 200 नोट x 1100 नोट x 120 नोट x 310 नोटx17= रू 1030), 

04. छोटू शर्मा के पैंट के दाहिने पैकेट में 9 सफेद कागज का पुड़िया में ब्राउन सूगर व पिछला पॉकेट में कूल नकद रु1040 (रू 200 नोट×1रु100 नोटx6650 नोट×1रु20 नोट 3रु10 नोटx13 = रू 1040) पाया गया एवं घटना स्थल के पास एक एल्मुनीयम पवाइल का रोल पाया गया जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं उपरोक्त चारों को विधिवत गिरफ्तार भी किया गया।

THE NEWS FRAME

पु०अ०नि० सह ओ०पी० प्रभारी सोनु कुमार के स्वंय लिखित आवेदन के आधार पर कांड के प्राथमिकी अभियुक्त 01. शुभम टुबिड़ उम्र करीब 19 वर्ष पिता-नेहरु टुबीड पता – शंकोसाई रोड़ सं0 05, खडीया बस्ती, गंगा मेडिकल के पास 02 चदमणी पाण्डे उर्फ विक्की पांण्डे उम्र करीब 28 वर्ष पिता रामराज पाण्डे पता – शंकोसाई रोड सं0 05, खड़ीया बस्त 03 अजय कुमार शर्मा उम्र करीब 27 वर्ष पिता-लखन लाल शर्मा पता – शंकोसाई रोड सं0 04, खडीया बस्ती 04. छोटु शर्मा उम्र करीब 25 वर्ष पिता- सुदाम शर्मा पता – शंकोसाई रोड़ नं0 05, खडीया बस्ती सभी थाना – ओलिडीह जिला – पूर्वी सिंहभूम द्वारा ब्राउन सुगर एवं गांजा बेचने एवं रखने के आरोप में मानगो (ओलिडीह) थाना कांड सं0 296 / 23 दिनांक 15.010.2023 धारा 17 ( a ) / 21 ( a)/22 (a)/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट 1985 के तहत कांड अंकित किया गया। कांड के प्राथमिकी अभियुक्त को माननीय न्यायालय में उपस्थापन के पश्चात न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।

Leave a Comment