मानगो के थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार का ह्यूमन वेलफेयर ने किया स्वागत।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 21 जुलाई, 2022

मानगो थाना के नए प्रभारी राजीव रंजन कुमार का स्वागत करते हुए आज दिनांक 21 जुलाई, 2022 को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट का एक प्रतिनिधिमंडल ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया। नए थाना प्रभारी राजीव रंजन ने ट्रस्ट के लोगों का धन्यवाद दिया साथ ही आश्वासन देते हुए कहा कि मानगो क्षेत्र में पुलिस और पब्लिक की दूरी को कम करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही कम्युनिटी पोलिसिंग पर जोर दिया जायेगा। उन्होंने आगे कहा की जनता को कोई भी शिकायत होने पर वे हमसे तुरंत संपर्क करे ताकि अविलंब सहायता दी जाए।

आपको बता दें कि मानगो थाना के नए प्रभारी राजीव रंजन कुमार पूर्व में साइबर अपराध थाना बिस्तुपुर में कार्यरत थे।मुबारकबाद देने वालों में मुख्य रूप से बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर मतीनुल हक अंसारी, पॉलीटेक्निक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर, करीम सिटी कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर जकी अख्तर उपस्थित हुए। वहीं ट्रस्ट के प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से शाहिद परवेज, मोइनुद्दीन अंसारी, समाजसेवी मासूम खान, फिरोज आलम और मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान शामिल थे।

Leave a Comment