Jamshedpur: आज दिनांक 24 मार्च, 2021 को सुबह 9:00 बजे से मानगो के गांधी मैदान में विश्व यक्ष्मा दिवस (World TB day) मनाया गया।
इस कार्यक्रम के तहत लोगों को TB और कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक किया गया। बताया गया कि TB को पूरी तरह से ठीक होने के लिए डॉ की सलाह के अनुसार उचित तरीके से दवाई की पूरी डोज लेनी चाहिए। साथ ही खानपान का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए।
इस कार्यक्रम में मास्क पहनने की जरूरत पर जोर दिया गया और बताया गाया कि मास्क से ही हम टी.बी. और कोविड दोनो पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के सहयोग से किया जा रहा है जिसमे आम जन मानस को मास्क के बारे में फिर से जानकारी दी गई और बताया गया कि TB के दवा का पूरा कोर्स ही इसका पक्का ईलाज है।
सभी ने TB के खिलाफ नारे लगते हुए बोला – टीवी को हराना है देश को जिताना है।
आज के इस कार्यक्रम में एम एस आई टी आई और झारखंड ह्यूमनिटी फाउंडेशन के डायरेक्टर मो. खालिद इकबाल, नागेंद्र कुमार, दीपक कुमार, आक़िफ़ सोहेल, सैय्यद नौशाद, गंगाधर, फ़ैयाज़ अहमद और अन्य सदस्य शामिल हुए।
पढ़ें यह खास खबर –
सद्पुरुष को साधारण जीवन जीने में ही आनंद आता है।
छत्रपति शिवाजी महाराज : हर पराई स्त्री मेरी माँ और बहन के समान है।
क्या मिल गया है, एलियन ?
मनुष्य के कितने प्रकार हैं?