मानगो के उलीडीह में टुसू पुजा के पंडाल का हुआ उद्घाटन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

मानगो के पुराना उलीडीह में टूसु पूजा के पंडाल का उद्घाटन भाजपा नेता अभय सिंह एवं विकास सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया। उद्घाटन करने पहुंचे अतिथियों का स्वागत मांदर और नगाड़ा बजा कर आदिवासी परंपराओं के अनुसार किया गया। सैकड़ो वर्ष से आयोजित होने वाली टुसू पूजा के प्रति लोगों की आस्था बनी हुई है। उद्घाटन के क्रम में भाजपा नेता अभय सिंह ने टुसू का गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया। 

मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा की झारखंड की पहचान टुसू पर्व से है प्राकृतिक का त्यौहार है टुसू लोगों का फसल अच्छा होने पर लोग टुसू मना कर खुशियां मनाते हैं पुराने जमाने में अंग्रेजों के द्वारा फसल पर टैक्स लगा दिया गया था जिसे टुसू माई के त्याग के कारण नहीं अंग्रेजों को टैक्स का पैसा छोड़ना पड़ा था। उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से अभय सिंह, विकास सिंह, सुकुल सिंह, कल्लू सिंह, सोनू कच्छप, सन्नी कुंकल, बिट्टू गोप, कर्मू बिरुवा, कार्तिक गोप, शंकर गोप, मनीष दास, पवन हेमब्रम, कृष्ण हेमब्रम मुख्य उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment