मानगो के उपनगर आयुक्त ने सबर जनजाति परिवार एवं बच्चो संग मनाया मकर संक्रांति।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

उपनगर आयुक्त श्री सुरेश यादव ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभूको और सबर जनजाति परिवार / बच्चो के संग मनाया मकर संक्रांति। 

तिलकुट, गुड ,चूड़ा, मिठाई, पतंग आदि बच्चों के बीच बांटा गया।

मकर संक्रांति के अवसर पर उपनगर आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के  लाभूको के आवास पहुंच कर  मकर संक्रांति पर्व मनाया एवं खड़िया बस्ती पहुंचकर सबर परिवार के लोगों एवं बच्चों के बीच पतंग तिलकुट, मिठाई आदि का वितरण करते हुए मकर संक्रांति पर्व मनाया एवं सभी को टुसू पर्व, मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएं दिया एवं बधाई दिया।

खड़िया बस्ती में सबर परिवार के लोग उपनगर आयुक्त को देख कर   काफी उत्साहित हुए। इनके प्रयास से सबर  के कई परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, पेंशन, राशन कार्ड आदि कई योजनाओं का लाभ दिलाया गया है। इस अवसर पर नगर प्रबंधक कुणाल कुमार सिंह, कार्यालय कर्मी श्रीनिवास राव आदि उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME


THE NEWS FRAME

Leave a Comment