मानगो की साफ-सफाई से संबंधित समस्याओं के लिए मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन- भाजमो मानगो मंडल।

मानगो शहर में बढ़ती बेतहाशा गंदगी से आमजनता को हो रही है परेशानी। इस परेशानी को लगातार नगर निगम के कर्मचारी और अधिकारी कर रहे हैं अनदेखी।


मानगो गुरूद्वारा जाने वाले रास्ते की अविलंब सफाई कि मांग रखी।

Jamshedpur : मंगलवार 16 नवंबर, 2021

भाजमो मानगो मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा के नेतृत्व में एवं भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु एवं विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह की उपस्थिति में मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर मानगो क्षेत्र की साफ-सफाई से संबंधित ज्ञापन सौंपा। 

THE NEWS FRAME

ज्ञापन में बताया गया की मानगो गुरूद्वारा साहेब जाने वाले दो मार्गों में से मेन रोड मानगो पुल के निकट शिव मंदिर से जाने वाले मार्ग पर साफ-सफाई नहीं होती है। जिसका नतीजा है की आज वह रास्ता गंदगी से लबालब भरा हुआ है और वहां से आना-जाना काफी कठिन हो गया है। आने वाले 19 नवंबर को गुरूपर्व है और पर्व से पूर्व साफ-सफाई की मांग रखी गई।


ज्ञातव्य हो कि यह मार्ग वर्ष 2019 में तत्कालीन विधायक सरयू राय के विधायक निधि से इस सड़क का निर्माण हुआ था तब से लेकर आज तक यहाँ साफ सफाई नहीं हुई है। इसके साथ ही मानगो के विभिन्न मोहल्लो में साफ सफाई, बलिचिंज पाउडर छिड़काव, सट्रीट लाइट सहित अन्य समस्याओं के बारे में बताया गया। 

कार्यपालक पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया की वे जल्द से जल्द सभी समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से भाजमो मानगो मंडल महामंत्री प्रमोद सिंह मल्लू,नीरज साहू, बिजेन्दर सिंह, त्रिलोचन सिंह,चरणजित सिंह, हरविंदर सिंह, शशि गुप्ता सहीत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment