मानगो की वादियों में बसा सुंदरवन फेज – 2 के स्थानीय लोगों ने मनाया गणतंत्र दिवस।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : गुरुवार 26 जनवरी, 2023

भारत के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहारों में शामिल गणतंत्र दिवस की धूम आज पुरे देश में है। सभी भारतवासी बड़े ही गर्व के साथ वर्ष 2023 में 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस उपलक्ष में मानगो शहर के सुंदरवन फेज – 2 के स्थानीय लोगों ने भी बड़े धूमधाम के साथ इसे मनाया। जिसमें स्थानीय बड़े – बुजुर्ग के साथ ही बच्चे भी शामिल हुए। 

झंडोत्तोलन के उपरांत सोसायटी में अपनी सेवा देने वाले सफाई कर्मी और सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सोसायटी के अध्यक्ष सुल्तान अहमद खान, सचिव मल्लिक सहनवाज, फिरोज खान, एमडी जमाल, एमडी अफरोज, दुग्गल सर, हसनात खान, नूर हसन, मोहम्मद नजरुल और अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।  

सोसायटी के अध्यक्ष सुल्तान अहमद खान गणतंत्र दिवस की विशेषता बताते हुए इसके सम्मान को बचाये रखने की अपील भी उपस्थित लोगों से की है।  उन्होंने आगे बताया की आज के दिन सन् 1950 को भारत सरकार द्वारा अंग्रेजों के बने कानून अधिनियम (1935) को हटाकर भारत का अपना संविधान जिसके रचियता डाॅ. भीमराव अम्बेडकर थे को लागू किया गया। 


THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME

Leave a Comment