मानगो की जनता को जागरूक करने बालीगुमा पहुंचे रवि शंकर केपी।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार, 06 जून 2022

राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश द्वारा पिछ्ले महीने यह घोषणा की गई थी की 1 जून से संगठन के सद्स्य मानगो की जनता को जागरूक कर मानगो क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देगें।

रविवार 5 जून को संगठन के वरीय उप निदेशक रवि शंकर केपी ने मानगो बालीगुमा बस्ती भीम नगर का दौरा कर  वहां की समस्याओं से रूबरू हुए। बस्ती वासियों ने कई समस्याओं से अवगत कराया।

रवि शंकर केपी जी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानगो नगर निगम के पदाधिकारियों से बात कर बस्ती के पानी की मोटर को जल्द बनवा कर लगाने तथा कम से कम दो स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने का आग्रह किया। पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया की एक दो दिनों में दोनों कार्य संपन्न करा दिए जायेंगे। इसके पश्चात रवि जी ने बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर से बात कर 10 बिजली के पोल लगाने का आग्रह किया। जेई सर ने भी आश्वस्त किया की बहुत जल्द पोल लगा दिए जायेंगे।

बस्ती वासियों ने संगठन के इस कार्य की सराहना की। संगठन के उप निदेशक श्री रवि शंकर केपी जी ने प्रेस को बताया की अब प्रत्येक रविवार को एक क्षेत्र का दौरा कर वहां की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

Leave a Comment